
काशीपुर में प्रशासन ने लिया सख्त रुख, किसी को नहीं मिली ढील

राजू अनेजा,काशीपुर। उत्तराखंड में धामी सरकार का बुलडोजर अब किसी के लिए रियायत नहीं रखता। शुक्रवार तड़के काशीपुर तहसील के ग्राम कचनाल गुसाईं में प्रशासन ने मंदिर भूमि पर अवैध मजार को जमींदोज कर दिया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण और विधि सम्मत ढंग से हुई।
नोटिस मिलने के बाद भी कोई जवाब नहीं
27 अगस्त को मिली शिकायत के बाद मजार संचालक को भूमि और निर्माण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया था। तय अवधि बीतने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया और बुलडोजर चलाया।
स्थानीयों ने जताई खुशी, कहा- पहले था ग्राम देवता का मंदिर
ग्रामवासियों ने बताया कि अवैध मजार बनाए जाने से पहले यह स्थान ग्राम देवता का प्राचीन मंदिर था। ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि धर्मस्थलों की भूमि पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मेयर दीपक बाली ने उठाई थी आवाज
काशीपुर नगर निगम के मेयर दीपक बाली ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन भेजा। उनके हस्तक्षेप के बाद ही प्रशासन ने हरकत में आकर मंदिर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
एडीएम पंकज उपाध्याय बोले- पूरी तरह विधि सम्मत कार्रवाई
अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने कहा कि अवैध मजार को नियमों के तहत हटाया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ और मलबे को सम्मानजनक ढंग से हटाया गया।
धामी सरकार का सख्त संदेश
धामी सरकार अब तक प्रदेश में 553 अवैध धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त कर चुकी है और लगभग 9 हजार एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवा चुकी है। कचनाल गुसाईं की यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि अब अवैध निर्माण करने वालों के लिए कोई ढील नहीं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें