हिमालय प्रहरी

ढेला पुल क्षेत्र को बनाया जा रहा था अवैध डंपिंग ग्राउंड,नगर निगम का बड़ा एक्शन, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण–2025 की तैयारियों के तहत नगर निगम काशीपुर ने अवैध कूड़ा निस्तारण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए ढेला पुल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम टीम ने अवैध रूप से कूड़ा डंप करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रंगे हाथों पकड़कर जब्त कर लिया।


ग्रामीण क्षेत्र से लाकर शहर में फैलाया जा रहा था कूड़ा

नगर निगम को सूचना मिली थी कि सवेर खेड़ा ग्रामीण क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली में कूड़ा भरकर नगर निगम सीमा के भीतर ढेला नदी क्षेत्र में अवैध रूप से डाला जा रहा है। आरोपित लोग ढेला पुल के आसपास के इलाके को अनधिकृत डंपिंग ग्राउंड के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे पर्यावरण और स्थानीय स्वच्छता को गंभीर नुकसान पहुंच रहा था।


सूचना मिलते ही टीम ने की घेराबंदी

माननीय महापौर दीपक बाली एवं नगर आयुक्त रविन्द्र सिंह बिष्ट के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी की और कूड़ा फैलाते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। वाहन को तत्काल जब्त कर लिया गया है तथा संबंधित लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।


कार्रवाई के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद

इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से—


नगर आयुक्त की सख्त चेतावनी

नगर आयुक्त रविन्द्र सिंह बिष्ट ने दो टूक कहा कि नगर निगम सीमा या नदी क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अवैध कूड़ा डंपिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर की स्वच्छता बिगाड़ने वालों पर कठोरतम जुर्माना और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर अभियान रहेगा जारी

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण–2025 के मद्देनजर ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। अवैध कूड़ा फेंकने वालों पर सख्ती कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की दिशा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Exit mobile version