हिमालय प्रहरी

हरिद्वार हर की पौड़ी पर ‘टीका’ लगाने को लेकर विवाद: तीन महिलाओं में जमकर मारपीट, पुलिस ने चालान कर दी सख्त हिदायत

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: हरिद्वार के हर की पौड़ी क्षेत्र में बुधवार को यात्रियों को टीका लगाने की बारी को लेकर तीन महिलाओं के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और तीनों महिलाओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा दिए। इस पूरी घटना का वीडियो राहगीरों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


 

🚨 पुलिस कार्रवाई और घटना का कारण

 

  • घटना का कारण: पुलिस की पूछताछ में पता चला कि तीनों महिलाएँ हर की पौड़ी और आसपास के घाटों पर आने वाले यात्रियों को टीका लगाकर पैसे लेने का काम करती हैं। बुधवार को यात्रियों को सबसे पहले टीका लगाने को लेकर उनमें आपसी विवाद हो गया।
  • पुलिस हस्तक्षेप: सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर चौकी ले आई।
  • पहचान और हिदायत: शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि तीनों महिलाओं की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी है।
  • कानूनी कार्रवाई: पुलिस ने धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत तीनों महिलाओं का चालान किया है।

 

📢 धार्मिक स्थल की गरिमा बनाए रखने पर जोर

 

पुलिस ने स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थल पर अनुशासनहीनता या श्रद्धालुओं के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

“हर की पौड़ी जैसे संवेदनशील और धार्मिक महत्व वाले स्थल की गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे मामलों में भविष्य में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”

फिलहाल, तीनों महिलाओं ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है। पुलिस ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो। इस तरह की घटनाएँ धार्मिक नगरी हरिद्वार की गरिमा को धूमिल करती हैं।

Exit mobile version