लालकुआं। यहां चाइल्ड सेक्रेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग में हल्द्वानी और कोटाबाग की टीमों ने अपना दबदबा बनाए रखा।
विद्यालय में आयोजित जूडो प्रतियोगिता के दौरान अंडर 14 बालक वर्ग के विभिन्न वेट कैटेगरी में हल्द्वानी व कोटाबाग बराबर रहे। जिसमें आदित्य जोशी, फयाज, धीरज व प्रिंस -कोटाबाग
तन्मय, रक्षित गरजौला व भारत सिंह, वहीं अंडर 14 बालिका वर्ग के विभिन्न के वेट कैटेगरी में हल्द्वानी का रहा दबदबा जिसमें निहारिका जोशी, डिंपल जोशी, अर्चना चौहान, आरुषि पांडे, सुहाना व भूमिका हल्द्वानी।
जबकि कोटाबाग की गीतांजलि, अंडर 17 बालिका वर्ग के विभिन्न वेट कैटेगरी में हल्द्वानी की भावना जोशी, जबकि कोटाबाग के गरिमा सागर, प्रियंका, दीपा बधानी, आयुषी आर्य व नीलम, अंडर 19 बालक वर्ग के विभिन्न वेट कैटेगरी में कन्हैया गुप्ता, पंकज राणा हल्द्वानी, राहुल कार्की व अरुण सिंह कोटाबाग विजई रहे।
अंडर 19 बालिका वर्ग के विभिन्न वेट कैटेगरी में कोटाबाग की रश्मि बोरा, दिव्या बिनवाल, योगिता आर्या व ऐश्वर्या जबकि हल्द्वानी की बालिका खुशी चौहान विजय रही। सभी विजयी खिलाड़ी अगले माह रुद्रपुर में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने विधिवत दीप प्रचलित कर किया।
इस दौरान उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका में दिनेश कुमार, सागर कुमार व मुल्ताज आलम रहे ।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पत, रमेश कुनियाल, जिला जुड़ो जिला कोच दिनेश कुमार, ब्लॉक खेल समन्वयक हरीश उपाध्याय, जिला जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत पांडे, प्रधानाचार्य एलडी कांडपाल, विद्यालय की निर्देशका सुनीता पांडे, सीमा भट्ट, कविता आर्या, डी एन त्रिपाठी, किरण बनौली सहित कई कोच शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें