हिमालय प्रहरी

विधायक चीमा के प्रयासों से काशीपुर वासियो को अति शीघ्र मिलेगा 200 बेड का मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। अब काशीपुर  वासियो को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के प्रयासों से काशीपुर वासियो  को अति शीघ्र 200 बेड के मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की सौगात मिलने जा रही है।

उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह  चीमा ने बताया कि अधिकतर दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को आपातकाल में शहर के ही प्राइवेट अस्पतालों का मुंह देखना पड़ता था वहीं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को हल्द्वानी या रुद्रपुर हॉस्पिटल का रुख करना पड़ता था जिसको गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा काशीपुर में 200 बेड के मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विनम्र आग्रह किया था। मुख्यमंत्री धामी की सहमति मिलने के बाद अब वह सपना जल्दी ही दूर होने जा रहा है।स्वास्थ्य महानिदेशक के द्वारा अस्पताल परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है। सीएमओ द्वारा भेजे गए प्रस्ताव की मंजूरी के साथ साथ इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है।तथा पहली किस्त भी जारी हो चुकी है। उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब काशीपुर के विकास के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Exit mobile version