हिमालय प्रहरी

ई-रिक्शा से फेंका जा रहा था सड़क पर कूड़ा, महापौर ने मौके पर ही लगवाई क्लास – ड्रम में भरवाकर दुकान तक पहुंचवाया कूड़ा

खबर शेयर करें -
Oplus_131072

राजू अनेजा, काशीपुर। नगर निगम काशीपुर द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को कुछ लोग अभी भी हल्के में ले रहे हैं, लेकिन महापौर दीपक बाली का एक्शन देख अब लापरवाहों की नींद खुलने लगी है। जीजीआईसी (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ई-रिक्शा में भरकर कुछ लोग सड़क किनारे कूड़ा फेंकने आए।

इसी दौरान शहर का निरीक्षण कर रहे महापौर दीपक बाली मौके पर पहुंच गए और जैसे ही उनकी नजर सड़क पर गिराए जा रहे कूड़े पर पड़ी, वे भड़क उठे। उन्होंने तुरन्त ई-रिक्शा को रुकवाया और कूड़ा फेंकने वालों को बीच सड़क पर ही कड़ी फटकार लगाई और बिना समय गंवाए महापौर ने वही कूड़ा वापस उन्हीं से उनके ड्रम में भरवाया और सख्त आदेश दिया कि यह कूड़ा उनकी दुकान तक वापस पहुंचाया जाए।
महापौर दीपक बाली ने कहा –
“अगर किसी को लगता है कि वह कूड़ा कहीं भी फेंककर निकल जाएगा तो यह उसकी गलतफहमी है। अब हर गंदगी का हिसाब लिया जाएगा और जहां से कूड़ा आ रहा है, वहीं लौटाया जाएगा।”

कूड़ा फेंकने वालों की हुई सरेआम फजीहत

कूड़ा फेंकने वालों की सरेआम जो फजीहत हुई, उसे देखकर आस-पास के दुकानदारों और राहगीरों ने भी स्वच्छता को लेकर गंभीरता दिखानी शुरू कर दी। महापौर ने साफ चेतावनी दी है कि यदि अब किसी ने सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंका, तो न सिर्फ जुर्माना लगेगा बल्कि सार्वजनिक रूप से जवाबदेही भी तय की जाएगी।बाली ने कहा कि नगर निगम पूरे शहर को साफ-सुथरा रखने को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा। व्यापारियों, दुकानदारों और आम जनता को अब जिम्मेदारी समझनी होगी कि वे कूड़ा डस्टबिन में डालें, न कि सड़क पर।


Exit mobile version