हिमालय प्रहरी

लालकुआं : नेशनल हाईवे पर आया हाथियों का झुंड, सड़क पर मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: शीत ऋतु की शुरुआत के साथ ही जंगल से हाथियों का आबादी वाले क्षेत्रों में आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार देर रात हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जंगली हाथियों का एक झुंड अचानक हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के सामने आ गया। हाथियों को देखकर राहगीरों और वाहन चालकों की साँसें थम गईं और यातायात कुछ देर के लिए पूरी तरह ठप हो गया।


 

‘धान-गन्ने की फसल के लिए आ रहे आबादी में’, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

 

हाथियों के हाईवे पर आने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे। हाईवे पर बनी पैराफिट के कारण हाथी सड़क पार नहीं कर पा रहे थे और काफी देर तक इधर-उधर भागते रहे। वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसल के कारण हाथी जंगल से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे हैं, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और जंगलों के किनारे ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है।


 

लोगों में दहशत, वन विभाग से स्थायी समाधान की मांग

 

इस घटना से स्थानीय लोगों और किसानों में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि हाईवे के बीचो-बीच हाथियों का पहुँचना एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है। उन्होंने वन विभाग से हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए कोई स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है। पुलिस और वन विभाग ने लोगों को हाथियों के पास जाने या उन्हें उकसाने से बचने की सख्त हिदायत दी है।

Exit mobile version