
राजू अनेजा,काशीपुर। वर्षों से बदहाल पड़े काशीपुर रोडवेज बस अड्डे की हालत को लेकर जनता के साथ-साथ अब जनप्रतिनिधि भी बेहाल हैं। चार बार लिखित अपीलों के बावजूद जब परिवहन महकमे के कानों तक आवाज़ नहीं पहुंची, तो आखिरकार क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा को देहरादून जाकर सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर समस्याएं रखनी पड़ीं।
मुख्यमंत्री आवास में हुई इस मुलाकात के दौरान विधायक चीमा ने मुख्यमंत्री को काशीपुर के खस्ताहाल रोडवेज बस अड्डे की दुर्दशा, वहां से होने वाली दैनिक यात्रियों की परेशानी और लटकते हुए स्थानांतरण प्रस्ताव की पूरी तस्वीर रखी। उन्होंने बताया कि बस अड्डे को स्थानांतरित करने को लेकर वे पहले ही चार बार पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन फाइलें अभी भी धूल फांक रही हैं और जनता नाराज़गी के कगार पर है।
इसके अलावा विधायक ने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों का मुद्दा भी मुख्यमंत्री के सामने रखा और त्वरित पुनर्निर्माण की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को निर्देश जारी करने का भरोसा दिलाया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें