अल्मोड़ा : जनपद के चौखुटिया ब्लाॅक के महाकालेश्वर पट्टी के छाना गांव में पति पत्नी के मामूली विवाद के बाद एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी के सिर पर लोहे इरोड मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े 👉 साली के प्रेम में पागल पति, छोटी बहन ने ऐसे उजाड़ा बड़ी बहन का घर
घटना ब्लॉक मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर बसभीड़ा पोस्ट के पार छाना गांव की है। रविवार की शाम को यहां के निवासी पूर्व सैनिक 64 वर्षीय प्रयाग सिंह बिष्ट का अपनी पत्नी देवकी देवी (57) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार मानसिक रूप से कमजोर देबकी देवी के इधर उधर घूमने पर प्रयाग सिंह ने उसे समझाने का प्रयास किया। जिस पर देवकी देवी पति से विवाद करने लगी। इस दौरान पत्नी के व्यवहार से आपा खो बैठे पूर्व सैनिक ने पास ही पड़ी लोहे की रॉड उठाकर पत्नी के सिर पर दे मारी। जिससे देवकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई । और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
सोमवार को मृतका के पुत्र योगेश सिंह पिता के खिलाफ मां की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी। जिसके बाद एसओ अशोक कांडपाल ने दल बल के साथ मौके पहुंचकर शव को रानीखेत मैं पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि आरोपी पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।