
राजू अनेजा,काशीपुर। क्षेत्रीय भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने नैनीताल में हुई दुष्कर्म की घटना की घोर भर्त्सना करते हुए कहा है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं हमारे समाज को शर्मसार करती हैं। ऐसे कृत्य को अंजाम देने वाला दरिंदा किसी भी जाति-धर्म का हो, उसे सजा मिलनी ही चाहिए। विधायक ने कहा कि इस जघन्य वारदात से नैनीताल ही नहीं बल्कि समूचे उत्तराखंडवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं।वहीं, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि नैनीताल रेप कांड क्षमा करने योग्य नहीं है। इसके लिए दोषी ही नहीं बल्कि उसका साथ देने वाला हर व्यक्ति कानून की नजर में अपराधी है, लिहाजा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी ऐसी वारदात करने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि फिर कोई दरिंदा ऐसा करने की सोच भी न सके। पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने प्रशासन से अनुरोध किया कि प्रदेश भर में सत्यापन अभियान में तेजी लाई जाए, जिससे अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी। पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने नैनीताल में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को मानवता को शर्मसार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इस घिनौनी हरकत करने वाले को कठोर दंड दिया जाना चाहिए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आम जनता से आहवान किया कि इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आगे आकर विरोध दर्ज करें, ये सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है। वहीं , भाजपा के निवर्तमान जिला महामंत्री मोहन बिष्ट ने कहा कि प्रशासन सख्ती से ऐसे अपराधियों को चिह्नित कर पकड़े और दंडित करे, ताकि कहीं भी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।