नई दिल्ली/न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर इन दिनों एक बड़ा कूटनीतिक ‘हाई वोल्टेज ड्रामा’ देखने को मिल रहा है, जिसका केंद्र भारत और तुर्किए हैं। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने तुर्किए और सऊदी अरब द्वारा कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के बाद सिर्फ दो दिनों में 12 देशों के विदेश मंत्रियों को अपने पाले में खींचकर एक प्रभावी कूटनीतिक चाल चली है।
तुर्किए ने उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत ने दिखाया ‘आईना’
संयुक्त राष्ट्र के 80वें सत्र के दौरान, तुर्किए के राष्ट्रपति रिचब तैयब एर्दोगान ने पाकिस्तान को खुश करने की कोशिश करते हुए अपने भाषण में कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने भारत को सलाह दी कि कश्मीर समस्या को यूएन के प्रस्तावों के अनुसार सुलझाया जाना चाहिए।
इसके जवाब में, डॉ. एस. जयशंकर ने तुर्किए के आरोपों की हवा निकालते हुए उसे करारा जवाब दिया।
- जयशंकर का पलटवार: विदेश मंत्री ने सीधे तौर पर तुर्किए को नसीहत दी कि दूसरों पर उंगली उठाने से पहले उसे अपने गिरेबान में झाँक लेना चाहिए।
- महिलाओं के अधिकार: उन्होंने दुनिया को याद दिलाया कि तुर्किए में महिलाओं के अधिकारों को लेकर गंभीर चुनौतियां रही हैं।
- ऐतिहासिक तुलना: जयशंकर ने एक ऐसी तुलना की जिससे पूरे हॉल में सन्नाटा पसर गया। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि तुर्किए के दौर में अर्मेनियाई, ग्रीक और दूसरे ईसाई समुदायों को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।
जयशंकर ने अंत में तुर्किए के प्रतिनिधि को नसीहत दी कि उनका काम अपने देश के मुद्दे उठाना है, दूसरों पर कीचड़ उछालना नहीं।
UNSC स्थायी सदस्यता पर तुर्किए का विरोध
यह सारा घटनाक्रम तब शुरू हुआ जब संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 1947 की पुरानी पड़ चुकी यूएन सुरक्षा परिषद (UNSC) की व्यवस्था में सुधार का पुरजोर समर्थन किया और भारत को बहुपक्षीय प्रणाली में एक महत्वपूर्ण आवाज़ बताया। जैसे ही भारत की स्थायी सदस्यता की बात आगे बढ़ी, तुर्किए ने सीधे विरोध न करते हुए, सोची-समझी चाल के तहत विरोध करना शुरू कर दिया और कहा कि भारत अभी वीटो पावर के लायक नहीं है।
इस विरोध और सऊदी अरब के पाकिस्तान के साथ खड़े होने के बाद, जयशंकर ने न्यूयॉर्क में तेजी से कूटनीतिक चक्रव्यूह रचा और केवल दो दिनों में 12 देशों के विदेश मंत्रियों को अपनी स्थायी सदस्यता की मुहिम के पक्ष में सफलतापूर्वक लामबंद कर लिया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें