हिमालय प्रहरी

सिडकुल में नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, एक फरार

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,रुड़की। सिडकुल थाना पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात डेंसो चौक, गंगोत्री एनक्लेव फेस-3 में चल रही एक अवैध शैंपू फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। यहां हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के मशहूर ब्रांड क्लिनिक प्लस और सनसिल्क के नाम पर नकली शैंपू तैयार कर सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को दबोच लिया, जबकि एक आरोपी छत से कूदकर फरार हो गया।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसओ नितेश शर्मा के नेतृत्व में दबिश दी गई। तलाशी के दौरान एक कमरे से करीब 15 लाख रुपये का नकली माल और उपकरण बरामद किए गए। इसमें चार ड्रम कच्चा माल (करीब 1,350 लीटर), शैंपू फिलिंग मशीन, 800 खाली बोतलें, 32 पेटी तैयार शैंपू और बड़ी मात्रा में लेबल मिले।

टीम ने मौके से हसीन अहमद, शहबान और मोहसिन को गिरफ्तार किया। तीनों लंढौरा, मंगलौर के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी हसीन अहमद ने पूछताछ में कबूल किया कि वह बिना लाइसेंस के नकली शैंपू का कारोबार चला रहा था। उसके पास न तो ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत लाइसेंस था और न ही कच्चे माल या लेबलिंग के दस्तावेज।

सूचना पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर हरीश सिंह और कंपनी के लीगल मैनेजर ने बरामद माल की जांच कर पुष्टि की कि सारा माल अवैध और नकली है।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 316, 318, 61(2), और 63/65 कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।

 

Exit mobile version