हिमालय प्रहरी

रुड़की: प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने बेटी को गंगनहर में धकेला, मौत; आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रुड़की, हरिद्वार: हरिद्वार जिले के रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक पिता ने ही अपनी 18 साल की बेटी को गंगनहर में धक्का देकर मार दिया। इस हत्या के पीछे की वजह बेटी का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि युवती दूसरे जाति के युवक से प्यार करती थी, जो पिता को पसंद नहीं था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और बेटी का शव भी गंगनहर से बरामद कर लिया गया है।


 

कांवड़िए ने दी सूचना, पिता मौके से गिरफ्तार

 

यह पूरी घटना 19 जुलाई की शाम की है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम को एक कांवड़िए ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि किसी व्यक्ति ने युवती को पुल से गंगनहर में फेंक दिया है।

मामले की जानकारी मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी बलबीर, उप निरीक्षक गजपाल और हेड कांस्टेबल श्याम बाबू तुरंत मौके पर पहुँचे। उन्होंने उस कांवड़िए से जानकारी ली, जिसने पुलिस को कॉल किया था। कांवड़िए ने एक व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए बताया कि इसने ही युवती को धक्का देकर गंगनहर में फेंका है। मौके पर मौजूद अन्य कांवड़ियों ने भी पुलिस को यही बताया।

सभी कांवड़ियों ने बताया कि आरोपी एक युवती को अपनी बाइक पर बैठाकर यहाँ लाया था और उसी ने उस युवती को गंगनहर में धक्का दे दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की।


 

पिता ने कबूला जुर्म: बेटी का प्रेम प्रसंग बना वजह

 

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप धीमान (पुत्र आत्माराम) निवासी ढालूवाला थाना सिडकुल हरिद्वार बताया। आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी प्राची किसी दूसरे जाति के युवक के साथ प्रेम करती थी, जो उसे बर्दाश्त नहीं था। आरोपी ने अपनी बेटी को काफी समझाया, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं थी। आखिर में जब उसे लगा कि बेटी उसकी कोई बात नहीं मानने वाली है, तो वह उसे बाइक पर बैठाकर गंगनहर के पास ले आया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गंगनहर के पास भी बेटी को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने अपनी ही बेटी को जान से मारने की नियत से गंगनहर में धक्का दे दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।


 

शव बरामद, पुलिस जांच जारी

 

पुलिस ने युवती की तलाश में गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया था और युवती का शव गंगनहर से बरामद कर लिया गया है।

मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है, और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह घटना ऑनर किलिंग के एक दुखद मामले को दर्शाती है और समाज में अंतरजातीय प्रेम प्रसंगों के प्रति असहिष्णुता के गंभीर परिणामों को उजागर करती है।


Exit mobile version