हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी: कोचिंग जा रही छात्रा के अपहरण की कोशिश, पिता ने पीछा कर बचाया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 10वीं की एक छात्रा के अपहरण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूटी सवार एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर छात्रा को अगवा करने की कोशिश की, लेकिन छात्रा के पिता की तत्परता से वह सफल नहीं हो सका।


 

क्या है पूरा मामला?

 

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को उनकी 15 वर्षीय बेटी कोचिंग जा रही थी। तभी रास्ते में एक स्कूटी सवार युवक ने उसे रोक लिया। इससे पहले कि छात्रा कुछ समझ पाती, युवक ने अपने एक साथी की मदद से उसे जबरन स्कूटी पर बैठाने की कोशिश की। इसी दौरान छात्रा के पिता ने घटना को देख लिया और आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया। पिता को पीछे आता देख आरोपी छात्रा को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।


 

पहले भी कर चुका था परेशान

 

छात्रा ने अपने पिता को बताया कि युवक पिछले कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहा था। युवक ने उसे जबरदस्ती एक ताबीज दिया और धमकी दी थी कि अगर उसने इसे नहीं पहना या किसी को बताया तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। पिता ने युवक को समझाने की भी कोशिश की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद उसने फिर से छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया।


 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 

छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी पर अपहरण, जान से मारने की धमकी और छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version