हिमालय प्रहरी

बनभूलपुरा के ढोलक बस्ती में कबाड़ के ढेर में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का सामान जला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने ढोलक बस्ती में देर रात कबाड़ के ढेर में अचानक आग लग गई. वहीं, यह आग इतना विकराल थी कि मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में आग की चपेट में आने से दो दुकान भी जलकर खाक हो गई है. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

बताया जा रहा है कि स्टेशन के ठीक सामने ढोलक बस्ती में रहने वाले कबाड़ बीनकर अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों ने यह कबाड़ इकट्ठा किया गया था. वहीं, देर रात करीब 12:00 बजे अचानक कबाड़ के ढेर में आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बनभूलपुरा पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी ने इस भीषण आग पर काबू पाया. वहीं, आग की चपेट में आने से दो दुकानें भी जलकर खाक हो गई है. फिलहाल, कबाड़ में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गनीमत यह रही कि आग ढोलक बस्ती तक नहीं पहुंची, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

यह भी पढ़े 👉 बिन्दुखत्ता में मलखम्ब प्रतियोगिता में दिखाए गए करतब

जानकारी के मुताबिक, ढोलक बस्ती में रहने वाले परिवार सड़कों से कबाड़ बीनकर अपने आजीविका को चलाने का काम करते हैं. इन्हीं लोगों ने जहां-तहां से कबाड़ बीनकर भारी मात्रा में इकट्ठा किया गया था. जिसमें अचानक आग लग गई, कबाड़ में अधिकतर प्लास्टिक होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Exit mobile version