हिमालय प्रहरी

पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत बैठे धरने पर, कोतवाली में मचा हड़कंप,आखिरकार कप्तान को सम्भालनी पड़ी कमान

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, हल्द्वानी।हल्द्वानी में शनिवार को अचानक सियासी माहौल गरमा गया, जब सात बार के भाजपा विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत गुस्से में कोतवाली पहुंचे और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते कोतवाली के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े नेताओं तक का जमावड़ा लग गया।

दरअसल, भाजपा के दो बार के पार्षद एवं मंडल उपाध्यक्ष अमित बिष्ट ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि गाली-गलौज कर झगड़े के मामले में जबरन बैठाने की कोशिश की। इसी से नाराज होकर बंशीधर भगत धरने पर बैठ गए।

धरने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा मौके पर पहुंचे और विधायक से बातचीत की। आनन-फानन में माहौल शांत कराने के लिए संबंधित पुलिसकर्मी को माफी भी मांगनी पड़ी। इसके बाद ही विधायक भगत ने धरना समाप्त किया। पूरे घटनाक्रम से न सिर्फ पुलिस-प्रशासन सकते में आ गया, बल्कि हल्द्वानी की सियासत भी अचानक गरमा उठी।

Exit mobile version