राजू अनेजा, रुद्रपुर। किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा प्रीपेड मीटर को लेकर किए गए विरोध की गूंज राजधानी दून तक पहुंच गई है वही प्रीपेड मीटर को लेकर विधायक बेहड़ की इस हुंकार का पूर्व सीएम हरीश रावत ने समर्थन किया है। उन्होंने बेहड़ के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट लिखा है। इसमें कहा है, ”बकअप- तिलकराज- बकअप ! यही तेवर विपक्ष को सत्ता में लाते हैं। प्रीपेड मीटर उत्तराखंड की जनता का बोझ बढ़ाएगा और शोषण करेगा। जेल जाओगे तो मुझे याद करना। मैं भी इस तीर्थ की यात्रा करना चाहूंगा”। अब देखने वाली बात यह है कि पूर्व सीएम हरीश रावत का समर्थन मिलने से विधायक बेहड़ द्वारा प्रीपेड मीटर को लेकर किया जा रहे विरोध को कितनी ताकत मिलती है ।क्या अंतरकलह से जूझ रही कांग्रेस इस बड़े मुद्दें को एकजुटता के साथ भुना पायेगी ?