प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट देहरादून पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के कई मुद्दों पर पीएम मोदी से चर्चा हुई है. खुद पीएम मोदी लगातार फीडबैक भी ले रहे हैं. वहीं, उन्होंने बीजेपी के सामाजिक न्याय सप्ताह की जानकारी से भी रूबरू कराया.
गौर हो कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर वापस उत्तराखंड लौटे हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में चल रहे तमाम विकास कार्यों को लेकर के संवेदनशील हैं. पीएम मोदी उत्तराखंड के सभी नेताओं से लगातार विकास कार्यों का फीडबैक लेते हैं. ताकि, उत्तराखंड में विकास कार्य तेजी के साथ होते रहे
बीजेपी मनाएगी सामाजिक न्याय सप्ताह, हर घर कमल का ध्वज फहराने का लक्ष्यः वहीं, महेंद्र भट्ट ने बताया कि आगामी 6 अप्रैल को बीजेपी अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है. ऐसे में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल भीमराव अंबेडकर जयंती तक उत्तराखंड में बीजेपी सामाजिक न्याय सप्ताह मनाने जा रही है. उन्होंने बताया कि उनकी आज ही सभी जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअली मीटिंग हुई है. जिसमें उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आगामी 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया जाए. साथ ही हर घर पर कमल का ध्वज फहराने का लक्ष रखा गया है.