हिमालय प्रहरी

बिन्दुखत्ता में गौला व रामनगर में कोसी नदी में फंसे चार युवक, बमुश्किल बाहर निकाले, देंखे रेक्स्यु अभियान का रोमांचक वीडियो

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पहाड़ों में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कोसी, दाबका समेत गौला नदी उफान पर है। जिसके कारण लालकुआं में गौला नदी में दो युवक व रामनगर की कोसी में दो युवक फंस गए। पुलिस, एनडीआरएफ व दमकल विभाग की टीम द्वारा उनको बमुश्किल बाहर निकाला गया।
रोमांचक व एक्सक्लूसिव वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे- https://youtu.be/dyBrbqDLGxw
शुक्रवार की शाम गौला बैराज में पानी डिस्चार्ज करने के चलते अचानक गौला नदी उफान पर आ गई तथा इसी बीच हल्दूचौड़ निवासी हेमंत भट्ट व दीपक भट्ट नदी के बीच में फंस गए। जानकारी पता चलने के बाद बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने विधायक नवीन दुम्का व कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद विधायक समेत एसपी सिटी हल्द्वानी डॉक्टर जगदीश चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के नेतृत्व में एसडीआरएफ व दमकल विभाग की बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर प्रथम में पहुंच गई।
यह भी पढ़े- भारी बारिश के चलते गंगा, समेत तमाम नदियां उफान पर, घाट पिथौरागढ़ रोड पर लगी लंबी गाड़ियों की कतारें
और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। जिसके बाद फायरमैन दीपक कुमार वह गौला गेट बिन्दुखत्ता निवासी युवक जितेंद्र राणा नदी में उतरे। करीब सात घंटे तक चले अभियान के बाद देर रात स्थानीय युवक 1:30 बजे दोनों युवकों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया।
इधर शुक्रवार की शाम को ही रामनगर में कोसी नदी में दो युवक फंस गए। मामले की सूचना हल्द्वानी एसडीआरएफ टीम को जैसे ही मिली टीम मौके को रवाना हुई और स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने अपनी जान हथेली पर रखकर राफ्ट व रस्सी की सहायता से दोनों युवकों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों व युवकों के परिजनों ने पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

Exit mobile version