हिमालय प्रहरी

घर के पास खेल रही 4 साल की मासूम को गुलदार ने मार डाला, गाँव में दहशत का माहौल

खबर शेयर करें -

कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में देर रात गुलदार ने घर के पास खेल रही एक चार साल की बच्ची पर हमला कर उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।


 

गुलदार बच्ची को घसीटकर जंगल की ओर ले गया

 

यह दर्दनाक घटना शुक्रवार देर रात करीब आठ बजे की है। श्रीकोट निवासी जितेंद्र रावत की बेटी रिया (4) घर के पास खेल रही थी, तभी अचानक एक गुलदार वहाँ आ धमका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुलदार ने मासूम पर हमला कर उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। हमले की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और परिजन व ग्रामीण टॉर्च लेकर बच्ची की तलाश में जुट गए। कुछ देर बाद रिया का शव घर से थोड़ी दूरी पर बरामद हुआ, जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया है।


 

ग्रामीणों में गुस्सा, वन विभाग पर उठे सवाल

 

इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ों में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही गुलदार अक्सर गाँव के आसपास घूमते देखे जाते हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुलदार को पकड़ने के लिए गाँव में पिंजरा लगाने की मांग की है।

इस बीच, घटना की सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए हैं। उन्होंने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों से अंधेरा होने के बाद बच्चों को घर से बाहर न निकलने की अपील की है। फिलहाल, वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version