हिमालय प्रहरी

है भगवान! बाल रोग विशेषज्ञ ने तीन माह के बच्चे को लगा दी एक्पायरी वेक्सीन, सीएम पोर्टल पर शिकायत हुई दर्ज

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। एक महिला ने बाल रोग विशेषज्ञ पर एक्सपायरी डेट की वैक्सीन लगाने का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। कविनगर कॉलोनी निवासी शिप्रा गहलौत ने सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उसका बच्चा 18 जनवरी, 2025 को हुआ था। 06 मार्च को उसका पहला वैक्सीनेशन होना था। वह बच्चे को टीका लगवाने के लिए मुरादाबाद रोड स्थित एक बाल रोग चिकित्सक के क्लीनिक पर ले गई। वहां उससे तीन वैक्सीन लगाने के छह हजार रुपये लिए। आरोप है कि डॉक्टर ने अपने चैंबर में रखे फ्रिज से निकालकर उसके बच्चे को हेक्सा सील वैक्सीन लगा दी। वैक्सीन का कार्ड चेक करने पर उस पर दिसंबर-2024 की एक्सपायरी लिखा मिला। आरोप है कि इस बारे में डॉक्टर से बात करने पर उसने अपने स्टाफ की गलती बताकर मामले से पल्ला झाड़ने का प्रयास किया, जबकि वैक्सीन उसने खुद फ्रिज से निकाली थी। शिप्रा ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस के अलावा डीएम, एसडीएम और सीएमओ से भी की है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल उन्हें इस मामले की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version