हिमालय प्रहरी

बिंदुखत्ता व्यापार मंडल द्वारा कार रोड में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पूरी होने पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता हल्द्वानी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशी जाहिर की

खबर शेयर करें -

 


कार रोड , बिंदुखत्ता व्यापार मंडल द्वारा कार रोड के ट्रांसफार्मर को अपग्रेड और नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पूरी होने पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशी जाहिर की है।
प्रेस को दी सूचना में कार रोड बिंदुखत्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात पाल ने कहा कि बिंदुखत्ता कार रोड के बाजार में 300 से अधिक दुकानदार व छोटे व्यवसाई हैं। इस वजह से बिजली की खपत ज्यादा होती है। परंतु खपत से काफी कम क्षमता 100 केवी का ट्रांसफार्मर बाजार के लिए लगा हुआ था। हर वर्ष बढ़ते लोड के कारण कई सालों से जनप्रतिनिधियों के समक्ष यह समस्या कई बार रखी गई थी। परंतु समाधान नहीं हुआ। इस वर्ष कार रोड व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रभात पाल के नेतृत्व में हल्द्वानी ग्रामीण डिवीजन के विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता श्री बेगराज सिंह जी के समक्ष समस्या रखी गई। जिस पर व्यापार मंडल की मांग को जरूरी समझते हुए अधिशासी अभियंता महोदय ने तत्परता से कार्यवाही की। परिणामस्वरूप कार रोड बिंदुखत्ता के दो ट्रांसफ़ॉर्म आज 100 केवी से 200 और एक 250 केवी में अपग्रेड होने के साथ ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी कार रोड बाजार क्षेत्र को मिल चुका है।
अध्यक्ष प्रभात पाल ने अधिशासी अभियंता महोदय और प्रदीप नौटियाल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही व्यापार मंडल और बाजार क्षेत्र की जनता ने खुशी जाहिर की है।

प्रभात पाल
व्यापार मंडल अध्यक्ष
कार रोड , बिंदुखत्ता

Exit mobile version