हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने अल्मोड़ा निवासी एक युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दोस्ती कर होटल ले गया, परिजनों से छिपाकर रखी थी बात
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, गौलापार निवासी 17 वर्षीय छात्रा की कुछ महीने पहले अल्मोड़ा के एक युवक से दोस्ती हुई थी। बीते फरवरी माह में आरोपी युवक छात्रा को हल्द्वानी के एक होटल में ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस घटना के बाद छात्रा ने डर के मारे यह बात किसी को नहीं बताई।
हाल ही में युवक फिर हल्द्वानी आया और दोबारा छात्रा को धमकी देकर एक होटल में ले गया, जहाँ उसने फिर से दुष्कर्म किया। जब छात्रा घर लौटी और परेशान दिखी, तो उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश जारी
छात्रा की मां की शिकायत के बाद काठगोदाम पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें