हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी: 8 महीने की गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: इलाज में कथित लापरवाही के कारण एक आठ महीने की गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि हल्द्वानी के दो अस्पतालों में समय पर और सही इलाज न मिलने के कारण यह दुखद घटना हुई।


 

क्या है पूरा मामला?

 

पंतनगर की पंत विहार कॉलोनी निवासी स्वाति पांडे (29) आठ महीने की गर्भवती थीं। उनके पति अवनीस पांडे लुधियाना, पंजाब में नौकरी करते हैं, इसलिए स्वाति अपने मायके में रह रही थीं। परिजनों के अनुसार, गुरुवार शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनका ब्लड प्रेशर बहुत हाई हो गया।

उन्हें तुरंत इलाज के लिए हल्द्वानी के मुखानी चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहाँ स्वाति की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।


 

परिजनों का आरोप और पुलिस की कार्रवाई

 

स्वाति के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यदि उन्हें दोनों अस्पतालों में समय पर और बेहतर इलाज मिलता, तो उनकी बेटी और उसके बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। उनका कहना है कि यह लापरवाही का मामला है।

इस घटना के बाद, कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल, शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। इस दुखद हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।

Exit mobile version