हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी : 39 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई

खबर शेयर करें -


दिनांक 30 नवम्बर 2023 को अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर गौला रेंज तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी में कार्यरत श्री लाल सिंह, वन आरक्षी/आ०क्रू० को गौला वन परिवार के सदस्यों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई । हल्द्वानी गौला रेंज वन परिसर में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन श्री भुवन चन्द्र तिवारी, वन बीट अधिकारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर वनक्षेत्राधिकारी गौला, श्री चन्दन सिंह अधिकारी समेत अन्य वक्ताओं ने श्री लाल सिंह जी के 39 वर्षों के कार्यकाल पर प्रकाश डाला और सभी वन कर्मियों ने उनके सुखमय और निरोगी जीवन की कामना करते हुए भावुक होकर विदाई दी । कार्यक्रम के अंत में श्री लाल सिंह जी द्वारा अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि किस तरह विषम परिस्थितियों में 39 वर्षों तक वन विभाग की सेवा की, उन्होंने अपने सहकर्मियों को वनों एवम वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए सत्यनिष्ठा और कर्तव्य से अपना कार्य करने की सलाह दी ।
कार्यक्रम में गौला वन परिवार के समस्त सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

Exit mobile version