हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी: कारोबारी पति ने ससुर से ठगे लाखों, फिर पत्नी के नाम पर लोन लेकर हुआ लापता

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में धोखाधड़ी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक शख्स ने पहले अपने ससुर से कारोबार के नाम पर लाखों रुपये ठगे, और फिर अपनी पत्नी के नाम पर फर्जी तरीके से लोन लेकर फरार हो गया। पीड़िता, यशा, ने अपने पति संदीप गोयल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।


 

क्या है पूरा मामला?

 

न्यू मंडी, बरेली रोड, हल्द्वानी की निवासी यशा की शादी 11 साल पहले दिल्ली के शाहदरा निवासी संदीप गोयल से हुई थी। यशा ने पुलिस को बताया कि उनके पति संदीप ने उनके पिता से कारोबार शुरू करने के लिए 4 लाख रुपये लिए थे, लेकिन उन्हें कभी वापस नहीं लौटाया।

इसके अलावा, संदीप ने अपनी पत्नी यशा को बिना बताए एक बैंक से 10 लाख रुपये का फर्जी लोन भी ले लिया। जब यशा को इस लोन के बारे में पता चला, तो उन्होंने संदीप से पूछताछ की। इस पर संदीप भड़क गया और उसने यशा के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब यशा के माता-पिता को इस बारे में पता चला, तो वे उसे वापस हल्द्वानी ले आए।


 

पति हुआ लापता, पुलिस में शिकायत दर्ज

 

हल्द्वानी आने के बाद जब यशा ने संदीप को फोन किया, तो उसने बताया कि उसे कर्जदारों ने पकड़ लिया है और वह दिल्ली जा रहा है। इसके बाद से संदीप का फोन बंद है और वह पूरी तरह लापता हो गया है।

खुद को मुश्किल में फँसा हुआ पाकर यशा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संदीप गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

 

यह घटना यह दिखाती है कि कैसे विश्वास का गलत फायदा उठाकर लोग अपने ही परिवार के सदस्यों को आर्थिक संकट में डाल सकते हैं।

 

Exit mobile version