हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी: कीड़े युक्त आटा बेचने पर कमिश्नर दीपक रावत सख्त, खाद्य विभाग को जांच के निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक दुकानदार को महिला को घुन और कीड़े युक्त आटा बेचना भारी पड़ सकता है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इस मामले में खाद्य विभाग को तत्काल जाँच और सैंपलिंग की कार्रवाई के आदेश दिए हैं।


🚨 जनता दरबार में शिकायत

 

  • शिकायतकर्ता: हल्द्वानी निवासी एक महिला।

  • समय: बीती 18 नवंबर को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार के दौरान।

  • शिकायत: महिला ने बताया कि उसने 4 नवंबर को हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित एक राशन की दुकान से चक्की में पिसा हुआ बताकर आटा खरीदा था।

🤢 तबीयत बिगड़ी और कीड़े निकले

 

  • शारीरिक परेशानी: आटे से बनी रोटी खाने के बाद महिला और उसके पति दोनों के पेट में दर्द होने लगा, जिसके कारण उन्हें कुछ दिन केवल खिचड़ी का सेवन करना पड़ा।

  • खुलासा: 12 नवंबर को जब महिला ने दोबारा उसी आटे को छानना चाहा, तो उसमें बहुत सारे घुन और कीड़े निकले।

  • कार्रवाई: महिला ने पहले उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया और फिर 18 नवंबर को आटे का सैंपल लेकर सीधे कमिश्नर दीपक रावत के दरबार में पहुँची।

🔍 कमिश्नर ने दिए निर्देश

 

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाया और निम्नलिखित निर्देश दिए:

  1. सैंपल लेना: तत्काल आटे का सैंपल लिया जाए, ताकि उसकी जाँच की जा सके और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई हो सके।

  2. फुटेज की जाँच: आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जाएँ।

  3. दुकान पर जाँच: संबंधित राशन की दुकान में जाकर सैंपल लेकर तत्काल उन्हें उपलब्ध कराया जाए।

कमिश्नर रावत ने साफ कहा है कि किसी के सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उधर, राशन दुकान स्वामी ने कमिश्नर को बताया कि उनकी चक्की खराब है और वे दूसरी कंपनी का चक्की वाला आटा बेच रहे हैं।

Exit mobile version