हल्द्वानी: ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना हल्द्वानी के एक युवक को महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने भगवान सिंह नामक युवक के बैंक खाते से 1.93 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की शिकायत के बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
देवलचौड़ बंदोबस्ती के महाकालिका विहार कॉलोनी निवासी भगवान सिंह के सहकर्मी दिनेश ने 15 जुलाई को ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था, लेकिन बाद में ऑर्डर कैंसिल कर दिया। रिफंड पाने के लिए दिनेश ने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर खोजा, जहां उसे एक मोबाइल नंबर मिला।
जब दिनेश ने उस नंबर पर कॉल किया, तो कॉलर ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया और रिफंड के लिए वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर करने को कहा। इसके बाद, उसने दिनेश को गूगल पे पर बैलेंस चेक करने के लिए भी कहा।
कुछ देर बाद, कॉलर ने दिनेश से कहा कि उसके गूगल पे में दिक्कत आ रही है और किसी और की यूपीआई आईडी मांगी। दिनेश ने धोखे में आकर अपने दोस्त भगवान सिंह की यूपीआई आईडी और मोबाइल नंबर शेयर कर दिया। इसके बाद, भगवान सिंह के खाते से सात बार में 1.93 लाख रुपये कट गए।
पुलिस की कार्रवाई
पैसे कटने के बाद भगवान सिंह ने बैंक में शिकायत की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें