हल्द्वानी: नैनीताल में कैंची धाम घूमने आए एक सैन्य अधिकारी हल्द्वानी पुलिस को निर्वस्त्र हालत में मिले हैं। पुलिस उन्हें थाने ले आई और बाद में सेना को सूचना देकर उनके सुपुर्द कर दिया।
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के कोटा में तैनात एक सैन्य अफसर अपने उस दोस्त के साथ हल्द्वानी आए थे, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहता है। वे दोनों कैंची धाम के लिए निकले थे, लेकिन किसी कारणवश रास्ते में बिछड़ गए। सैन्य अफसर के दोस्त ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
इसी बीच, 112 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति टीपी नगर क्षेत्र में निर्वस्त्र घूम रहा है। पुलिस उसे थाने ले आई। पूछताछ और जांच-पड़ताल में पता चला कि वह सेना में अफसर है और कोटा में तैनात है।
जहरखुरानी का अंदेशा
पुलिस के अनुसार, सैन्य अधिकारी बातचीत करने की स्थिति में नहीं थे। प्रथमदृष्टया यह मामला जहरखुरानी का प्रतीत हो रहा है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि सैन्य अफसर को सेना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें