हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी: योग ट्रेनर की हत्या का खुलासा, अवैध संबंध के चलते छोटे भाई ने की हत्या

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल के मुखानी थाना क्षेत्र में 30 जुलाई को हुई महिला योग ट्रेनर की हत्या का पुलिस ने 22 दिन बाद खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में योग ट्रेनिंग सेंटर के संचालक के छोटे भाई अभय कुमार को गिरफ्तार किया है।


 

क्या था मामला?

 

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मृतका का योग सेंटर चलाने वाले बड़े भाई के साथ अवैध संबंध था। यह बात छोटे भाई अभय को नागवार गुजरी। पूछताछ में आरोपी अभय ने बताया कि इसी रिश्ते के चलते उसके बड़े भाई ने उसे पैसे देना बंद कर दिया था और घर से भी निकाल दिया था, जिससे वह गुस्से में था।


 

कैसे हुई हत्या?

 

आरोपी अभय ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई को वह महिला के घर पहुँचा और पीछे से उसके दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह बनबसा और फिर नेपाल भाग गया था। जब वह उत्तराखंड वापस आया, तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे उधम सिंह नगर के नगला से गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि पहले इस मामले को आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने गहनता से जांच की और 22 दिन बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

Exit mobile version