हिमालय प्रहरी

डॉ इंदिरा ह्रदयेश की मौत पर भावुक हुए हरदा, बोले असमय चली गई उत्तराखंड की लगनशील सेविका

खबर शेयर करें -


लालकुआं: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ह्रदयेश ने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका असमय चला जाना अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भावुक अंदाज में स्वर्गीय इंदिरा हरदेश को श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़े- उत्तराखंड की राजनीति की धुरी रही है इंदिरा हरदेश, देखें उनका राजनीतिक कैरियर

बता दे कि हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश का दिल्ली में हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। जिससे देश व प्रदेश की राजनीति के लोगों में शोक की लहर है।
गत दिवस प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश दिल्ली में कांग्रेस संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली गई थी। रविवार की सुबह उनको हार्ट अटैक का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान का निधन हो गया। इस दौरान अस्पताल उनके पुत्र सुमित ह्रदयेश समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे। राज्य की कद्दावर नेताओं में शामिल इंदिरा हृदयेश की मौत की खबर से पूरे सूबे में शोक की लहर है।

यह भी पढ़े- डॉ इंदिरा हरदेश की मौत पर राज्य में एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित

Exit mobile version