हरदोई: प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर शिवम द्विवेदी ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज भारत नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और पूरे विश्व में सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी में न केवल देश, बल्कि पूरे विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता है। शिवम द्विवेदी ने सभी देशवासियों की ओर से पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना की।