हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड में बढ़ी सियासी हलचल, भाजपा सांसद और मंत्री की बेहड़ से मुलाकात के बाद हरीश रावत पहुंचे किच्छा विधायक के घर

खबर शेयर करें -

कांग्रेस के दिग्गज नेता और किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड़ को लेकर इन दिनों उत्तराखंड की सियासत का बाजार गर्म है. चर्चाएं तो यहां तक है कि बीजेपी तिलक राज बेहड़ को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है. बीते दिनों जहां धामी सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने तिलक राज बेहड़ से उनके घर जाकर मुलाकात की थी तो वहीं गुरुवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी तिलक राज बेहड़ के घर पहुंचे थे. बीजेपी के दो बड़े नेताओं की तिलक राज बेहड़ से मुलाकात करने के बाद इस चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया. वहीं, कल कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत भी तिलक राज बेहड़ से मिलने पहुंचे, दोनों के बीच बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई.

गौर हो कि किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता उनसे मुलाकात करने नहीं पहुंचा. जबकि, बीजेपी से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट उनसे मुलाकात कर चुके थे. इन मुलाकातों के राजनीति गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे है. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनके आवास पहुंचे और घंटों तक उनसे बातचीत की. हालांकि, उन्होंने इस मुलाकात को सिर्फ उनके कुशलक्षेम जानने की बात कही.

दरअसल, कांग्रेस नेता हरीश रावत चार दिवसीय प्रवास पर अपने गांव मोहनरी जा रहे हैं. ऐसे में रास्ते में रुद्रपुर भी है. जहां उन्होंने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ और व्यापारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के सामने संविधान और लोकतंत्र को बचाने की चुनौती है. मोदी सरकार में विपक्ष का गला घोटा जा रहा है. इस चुनौतियों से कार्यकर्ता एकजुट होकर लड़ें.

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में जो हंगामा मचा हुआ है, वो सब ठीक हो जाएगा. इस समय बड़ी चुनौतियां संविधान और लोकतंत्र को बचाने की है. महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को बचाने की चुनौती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का गला घोटने का काम किया जा रहा है तो उससे भी लड़ने की चुनौती है. अभी कांग्रेस को ताकत देने की चुनौती है. लिहाजा, अभी पूरा ध्यान इस ओर होना चाहिए. कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर इन चुनौतियों का डट कर मुकाबला करना चाहिए

Exit mobile version