हिमालय प्रहरी

खटीमा में हृदय विदारक घटना: पानी से भरी बाल्टी में डूबने से 14 महीने की मासूम बच्ची की मौत

खबर शेयर करें -

खटीमा (ऊधम सिंह नगर): उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के कंचनपुरी इलाके में उस वक्त हड़कंप और मातम मच गया, जब खेलते-खेलते 14 महीने की एक बच्ची पानी भरी बाल्टी में सिर के बल गिरकर डूब गई, जिससे उसकी दुखद मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।


🚨 घटना का विवरण

 

  • मृतका: सुमैया (14 महीने) पुत्री शानू पुत्र अख्तियार शाह, निवासी कंचनपुरी।

  • समय: बीती देर शाम।

  • हादसा: घटना के समय बच्ची की माँ खाना बना रही थी और सुमैया घर के आंगन में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह हैंडपंप के करीब पहुँच गई।

  • डूबने का कारण: हैंडपंप के पास रखी पानी से भरी बाल्टी में रखे किसी बर्तन को निकालने की कोशिश में सुमैया सिर के बल बाल्टी में गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई।

😭 माँ हुई बेसुध

 

  • बच्ची की माँ को हादसे का एहसास तब हुआ जब काफी देर तक बच्ची की आवाज सुनाई नहीं दी और वह नजर नहीं आई।

  • तलाश करते-करते जब माँ हैंडपंप के पास पहुँची, तो सुमैया को बाल्टी में सिर के बल गिरा देख उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई और वह बेसुध हो गईं।

  • चीख सुनकर आस-पड़ोस के लोग और बच्ची का पिता शानू मौके पर पहुँचे।

👨‍👩‍👧‍👦 परिवार का दुख

 

  • बच्ची को आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

  • मासूम सुमैया तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। वह अपने पीछे माता सबीना, पिता शानू, बड़ा भाई समर (5 वर्ष) और छोटा भाई सजर (3 वर्ष) को रोता-बिलखता छोड़ गई।

⚠️ अभिभावकों के लिए सलाह

 

इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अभिभावकों से अपील की गई है कि:

  • छोटे बच्चों को पानी से भरे बर्तनों और बाल्टियों से दूर रखें।

  • घर के आसपास मौजूद तालाब, पानी के गड्ढों आदि से बच्चों को दूर रखें, क्योंकि अक्सर लापरवाही के चलते ही ऐसी दुर्घटनाएँ घट जाती हैं।

Exit mobile version