हिमालय प्रहरी

कर्णप्रयाग में भारी बारिश से तबाही: हाईवे बंद, भूस्खलन और बिजली गुल

खबर शेयर करें -

कर्णप्रयाग: उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। शनिवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।


 

कई सड़कें बंद, दुकानें क्षतिग्रस्त

 

बारिश के चलते कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवे ऊपरी बाजार में मलबा आने से बंद हो गया है। इसके अलावा, आईटीआई एप्रोच रोड और कर्णप्रयाग-गोचर रोड भी भूस्खलन के कारण बाधित हो गए हैं। नारायणबगड़ बस स्टैंड के मुख्य बाजार में भू-धंसाव के कारण दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और हाईवे का एक हिस्सा भी धंसने लगा है। तहसील जिलासू के सेमी गवाड़ में भी भारी भूस्खलन से कृषि भूमि को नुकसान पहुँचा है।


 

मलबे में फंसी कार, शहर में बिजली गुल

 

कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवे पर सिमली जखेड़ गदेरे के पास भारी मात्रा में मलबा आने से एक कार फंस गई। गनीमत रही कि चालक किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा। वहीं, सिमली रोड पर एक पेड़ दुकानों पर और बिजली के दो खंभों पर गिर गया, जिससे हाईटेंशन और लो-टेंशन लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं और पूरे शहर की बिजली गुल हो गई।

Exit mobile version