हिमालय प्रहरी

यहां एक घर के आगे फरीदाबाद, गाजियाबाद,गली और दिसावर के नाम से खुलेआम लगाया जा रहा था सट्टा, पुलिस ने एन वक्त पर छापा मार सट्टा किंग तस्लीम सहित 6 लोगों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। क्षेत्र में नशे व सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत काशीपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।कोतवाली पुलिस ने अपने घर के आगे ही सट्टे की खाईबाड़ी करते  एक हिस्ट्रीशीटर सहित 06 लोगों को गिरफ्तार कर सट्टे के 25,090 रुपये बरामद किये हैं।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद स्तर पर अवैध कृत्यों के विरुद्ध चलाये गए अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार के निर्देशन मे कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर यादव सभा वाली गली में सट्टा किंग तस्लीम पुत्र स्व. मौ. यासीन निवासी मौहल्ला बांसफोड़ान काशीपुर, अबरार हुसैन पुत्र स्व. निसार अहमद निवासी मछली बाजार ठाकुरद्वारा, हैदर अली पुत्र स्व. हबीब निवासी मौहल्ला बांसफोड़ान काशीपुर, मौ. सूफियान पुत्र शाहिद हुसैन निवासी मौहल्ला बांसफोड़ान काशीपुर, यशपाल सिंह पुत्र स्व. उत्तम चंद निवासी मौहल्ला महेशपुरा काशीपुर, अनिल कुमार पुत्र स्व. अशोक कुमार निवासी कटोराताल काशीपुर आदि छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से एक सट्टा नोटबुक, सट्टे के नम्बर लिखा बोर्ड, दो कैलकुलेटर, लिखी हुई 52 सट्टा पर्ची, बिना लिखी प्रिंटेड नई सट्टा पर्ची की रंगीन डायरी तथा सट्टे की खाईबाड़ी के 25,090 रूपये पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार सभी के खिलाफ धारा 3/4/13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल जोशी, उपनिरीक्षक गणेश पाण्डे, उपनिरीक्षक देवेंद्र सामंत, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल अमरदीप, प्रेम कनवाल व महेन्द्र सिंह थे।

Exit mobile version