हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी में हाईवोल्टेज ड्रामा: परिजनों की डांट से नाराज किशोरी ने हाईवे पर जान देने की कोशिश की, पुलिस ने समझाकर घर भेजा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर बीती आधी रात को एक किशोरी ने डिवाइडर पर चढ़कर गाड़ियों के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों की तत्परता और पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।


 

घटना का विवरण

 

  • स्थान: नैनीताल रोड, भोटिया पड़ाव के निकट, हल्द्वानी।
  • पीड़िता: भोटिया पड़ाव क्षेत्र की रहने वाली 15 साल की छात्रा/किशोरी।
  • कारण: किशोरी को उसके परिजनों ने डांटा था, जिससे नाराज होकर वह घर से निकल गई।
  • घटना: रात के समय वह तेज दौड़ती हुई आई और नैनीताल रोड पर आकर डिवाइडर पर चढ़ गई। ठंडी सड़क के पास मुख्य हाईवे से लेकर नैनीताल रोड के बीच काफी देर तक चलने के बाद, वह अचानक गाड़ियों के आगे कूदकर जान देने की कोशिश करने लगी।
  • बचाव: राहगीरों ने तुरंत उसे पकड़ने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी।

 

पुलिस की कार्रवाई

 

  • मौके पर पुलिस: सूचना मिलने पर भोटियापड़ाव पुलिस मौके पर पहुँची।
  • चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि किशोरी बार-बार घर छोड़ने की बात कह रही थी और परिजनों की डांट से नाराज थी।
  • समझाइश: पुलिस ने किशोरी को समझाकर शांत कराया और बाद में परिवार वालों को सौंप दिया

लोगों की तत्परता से समय रहते किशोरी की जान बचा ली गई।

Exit mobile version