हल्द्वानी: गौलापार स्थित एक होटल में मंगलवार देर रात गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। थार में सवार होकर आए तीन युवकों ने होटल मैनेजर और एक स्टाफ कर्मी को बेल्ट से बुरी तरह पीटा। मैनेजर के सिर पर कड़े से वार किया गया, जिससे उनका सिर फूट गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
कमरा न मिलने पर भड़के युवक
- घटना: गौलापार के एक होटल में थार गाड़ी से तीन युवक आए और होटल मैनेजर रमेश चंद्र जोशी से कमरा माँगा।
- मारपीट: मैनेजर जोशी ने जब कमरे की व्यवस्था के लिए कुछ देर इंतजार करने को कहा, तो तीनों युवक भड़क गए। मैनेजर का आरोप है कि युवकों ने उन्हें रिसेप्शन से बाहर बुलाया और बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया।
- गंभीर चोट: युवकों में से एक ने हाथ का कड़ा निकालकर मैनेजर के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। बीच-बचाव करने आए एक और स्टाफ कर्मी को भी आरोपियों ने पीट दिया।
- इलाज: लहूलुहान मैनेजर को अस्पताल (एसटीएच) लाया गया, जहाँ उनके सिर में दस टाँके आए हैं।
सीसीटीवी फुटेज वायरल, आरोपी हिरासत में
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मैनेजर का कॉलर पकड़े हुए है और दूसरा उसे बेल्ट से पीट रहा है।
- केस दर्ज: होटल संचालक आकाश गोयल की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों—गौरव रावत, करन नौला और दीपांशु मेहरा (निवासी काठगोदाम)—के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- पुलिस कार्रवाई: एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वालों में कुछ छात्रनेता भी शामिल थे।