हिमालय प्रहरी

अब यातायात नियम तोड़ा तो आपके मोबाइल पर पहुंचेगी  चालान की कॉपी,  यातायात नियम तोड़ने वालों पर रहेगी पुलिस की तीसरी आंख की नजर

खबर शेयर करें -
­

 

नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए काशीपुर पुलिस ने बनाई ये प्लानिंग

राजू अनेजा,काशीपुर। बाजपुर रोड पर चल रहे ओवर ब्रिज निर्माण के चलते नगर में बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद के चलते काशीपुर पुलिस ने अपनी नई  प्लानिंग जारी की है जिसके जरिए  काशीपुर वासियों को जाम के झाम से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर भी काफी हद तक अंकुश लग सकेगा। काशीपुर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप बनाए रखने के लिए  काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने आमजन से सहयोग की उम्मीद करते हुए यातायात के नियमों को न तोड़ने का आह्वान किया है।
काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एक नया मास्टर प्लान जारी   करते हुए बताया कि बाजपुर रोड में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण के चलते वर्तमान में नगर की सभी रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात का अत्यधिक दबाव बढ गया है वही रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के उपरांत अधिकतर लोग दोनों और लाइन में खड़े होकर जाम की स्थिति को भी उत्पन्न कर रहे हैं जिसको लेकर सीपीयू और पुलिसकर्मियों को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि काशीपुर पुलिस द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बनाई गई रणनीति के अनुसार नगर के प्रत्येक क्रॉसिंग पर सीपीयू और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे जोकि प्रत्येक राहगीर को उसके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेंगे परंतु इस दौरान यातायात के नियमों को तोड़ने वालों पर अब सीपीयू और पुलिस के जवान के साथ-साथ  तीसरी आंख की नजर भी रहेगी जिससे अब यातायात के नियमों को तोड़ने वाले के घर पर ऑनलाइन चालान की कॉपी उसके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी इसके साथ ही अनावश्यक रूप से सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनके वाहन पर तुरंत चालान की कॉपी चस्पा की जाएगी उन्होंने उन्होंने नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आम जनता  से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने पर एक लाइन पर खड़े रहकर फाटक खुलने का इंतजार करें तथा यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें तथा चालान जैसी आवश्यक कार्यवाही से बचे साथ ही अपने वाहन को सड़क के किनारे पार्क ना करें।
Exit mobile version