
राजू अनेजा,काशीपुर। शहर की यातायात व्यवस्था अवैध पार्किंग और अतिक्रमण की भेंट चढ़ती जा रही है। अस्पतालों, स्थायी दुकानों, शोरूम और चारपहिया व भारी वाहनों की मनमानी पार्किंग ने काशीपुर की सड़कों को संकरा कर दिया है। नतीजा यह है कि हर रोज लोग भीषण जाम से जूझने को मजबूर हैं, जबकि जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं।
सूचना के अधिकार (RTI) के तहत नदीम उद्दीन द्वारा मांगी गई जानकारी ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी है। लोक निर्माण विभाग (PWD) से प्राप्त जवाब के अनुसार काशीपुर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर मुरादाबाद रोड के किमी 156 से किमी 159 के बीच 98 अवैध अतिक्रमण दर्ज किए गए हैं, इसके बावजूद ठोस कार्रवाई नदारद है।
आरटीआई में सामने आया कि ग्राम सरवरखेड़ा में जसपुर रोड पर किमी 154 में मार्ग भूमि की चौड़ाई 27 से 30 मीटर तथा किमी 155 में 36 से 45 मीटर है। इसी तरह ग्राम महेशपुरा में जसपुर रोड पर किमी 155 में सड़क की चौड़ाई 36 से 45 मीटर दर्ज है। जसपुर बस अड्डा क्षेत्र में 45 मीटर, महेशपुरा पुलिया के पास 42 मीटर, टांडा मोड़ से चौराहे तक मात्र 16 से 18 मीटर, ग्राम जसपुर खुर्द में आरओबी से द्रोणासागर नहर तक 21 से 27 मीटर तथा ग्राम टांडा उज्जैन में चैती चौराहे से महादेव नहर तक सड़क की चौड़ाई 24 से 27 मीटर बताई गई है।
इन आंकड़ों के बावजूद सड़कों पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण जस का तस है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्रवाई का डंडा अक्सर गरीब ठेला-फड़ वालों पर चलता है, जबकि बड़े अस्पताल, शोरूम और रसूखदार लोग खुलेआम सड़क पर कब्जा जमाए हुए हैं।
आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन का कहना है कि जब तक जिम्मेदार विभाग निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई नहीं करेंगे, तब तक काशीपुर को जाम और अतिक्रमण से निजात नहीं मिलेगी। अब सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा और अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलेगा, या फिर जनता यूं ही जाम में फंसी रहेगी।