लालकुआं: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बैठक में कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने के साथ-साथ एक पूर्व कार्यरत संस्था के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के लिए कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया।
कर्मचारियों का मानदेय और अन्य सुविधाएं बढ़ीं
दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के अनुसार, बैठक में कामगारों की सभी श्रेणियों का मानदेय बढ़ाया गया है। अब अतिकुशल श्रेणी के कामगारों का मानदेय ₹15,500 से बढ़ाकर ₹25,000, कुशल श्रेणी का ₹14,000 से ₹23,000, अर्ध-कुशल का ₹13,000 से ₹22,000 और अकुशल श्रेणी का मानदेय ₹12,000 से बढ़ाकर ₹21,500 कर दिया गया है। इसके अलावा, कर्मचारियों को वर्दी, ₹1 लाख का लोन और ₹5 लाख तक का भवन ऋण देने का भी फैसला हुआ है।
वित्तीय कार्रवाई और भविष्य की योजनाएं
बैठक में ‘सिद्धि एंटरप्राइजेज’ नामक एक पूर्व संस्था के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। इस संस्था पर कर्मचारियों का ₹35 लाख का ईपीएफ गबन करने और ₹1.02 करोड़ का जीएसटी जमा न करने का आरोप है।
इसके अलावा, दुग्ध उत्पादन को 1.10 लाख लीटर से बढ़ाकर 1.50 लाख लीटर करने और विपणन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करने का भी फैसला हुआ है। राज्य सरकार ने साइलेज परियोजना के लिए ₹10 करोड़ और प्रोत्साहन राशि के लिए ₹11 करोड़ जारी किए हैं।
अन्य निर्णयों में वार्षिक अधिवेशन के लिए 1000 क्षमता वाले हॉल का निर्माण और हरीश पवार स्कूल की फुटबॉल टीम को ₹35,000 की आर्थिक सहायता देना शामिल है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें