हिमालय प्रहरी

बिंदुखत्ता : विद्युत शार्ट सर्किट से लगी भयंकर आग में घोड़ानाला निवासी युवक के डेढ़ लाख रुपए की नगदी समेत लाखों रुपए का सामान जलकर भस्म

खबर शेयर करें -

लालकुआं। बिंदुखत्ता के पश्चिमी राजीवनगर घोड़ानाला क्षेत्र में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी भयंकर आग के चलते सब्जी का ठेला लगाने वाले व्यापारी का घर जलकर भस्म हो गया, जिसमें डेढ़ लाख रुपए की नगदी समेत लाखों रुपए का सामान जलकर भस्म हो गया। उक्त अग्निकांड से परिवार पूरी तरह खुले आसमान के नीचे रहने को विवस हो गया है।
यहां पश्चिमी राजीवनगर घोड़ा नाला में शॉर्ट सर्किट से सब्जी का ठेला लगाने वाले बाबूराम के मकान में रविवार की शाम लगभग 5 बजे आग लग गई, जिस समय आग लगी उस समय घर का कोई भी परिजन वहां मौजूद नहीं था, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। जब तक आसपास के क्षेत्रवासी आग बुझाते तब तक पूरा घर जलकर भस्म हो चुका था, जिसमें डेढ़ लाख की नकदी और हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने दो दिन पूर्व बैंक से डेढ़ लाख रूपया निकाला था, उन्होंने बिन्दुखत्ता में कहीं जमीन खरीदनी थी, जिसका सोमवार को बयाना देना था, परंतु इससे पूर्व ही उक्त डबल बेड के अंदर रखा पैसा जलकर राख हो गया।

Exit mobile version