हिमालय प्रहरी

महंगी गाड़ियों में राजनीतिक झंडा लगाकर बड़ा कांड करने की जुगत में लगे थे शातिर किस्म के अपराधी, पुलिस ने लूट के मिशन को फेल करते हुए तीनों शातिरों को अवैध असलहो के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा, काशीपुर। पजेरो और स्कॉर्पियो जैसी महंगी गाड़ियों में राजनीतिक दलों का झंडा लगाकर लूट की बड़ी योजना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उनके मिशन को फेल करते हुए  तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से अवैध असले और बड़ी तादाद में उनके कारतूस भी बरामद कर उनके कारों को भी सीज कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है।
बता दें कि कोतवाली पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पुलिस ने अवैध 7.50 एमएम का फैक्टी मेड पिस्टल मय 20 कारतूस जिन्दा 7.56 एमएम एवं दो अदद अवैध तंमचे 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस तथा घटना के लिये प्रयुक्त कार पजेरों व स्कार्पियों के साथ गिरफतार किया गया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि दो व्यक्ति अलग-अलग कारणों से कई दिनों से घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे हैं।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए जब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस ने उन्हें घेराबंदी करके दबोच लिया। पुलिस ने जब दोनों कारों तथा आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि वह किसी की रैंकिंग कर रहे थे और बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह विगत दो-तीन दिन से प्रतापपुर क्षेत्र रैकी कर रहे थे तथा रूद्रपुर तथा किच्छा में भी लोगों में दहशत फैलाने के लिये फायरिंग कर चुके है जिस सम्बन्ध में आरोपियों पर मुकदमें पंजीकृत है काशीपुर तथा रामनगर क्षेत्र के किसी बैंक / व्यापारी को लूटने के उददेशय से पिछले दो तीन दिन से रैकी कर रहे थे हम लोग इसी कारण अलग- अलग गाड़ियों से चलते है। गाड़ी महंगी होने की वजय से लोग हम पर शक भी नहीं करते है। उन्होंने बताया कि अपनी गाडियों में राजनैतिक पार्टी का झण्डा लगाते है। अभियुक्त तरण ने बताया कि यह थाना पंतनगर से फायरिंग की घटना में वांछित चल रहा है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हरमन सिंह कलार पुत्र सुखविन्दर सिंह निवासी हाल पता प्रकाश सिटी चैती थाना आईटीआई जिला उधमसिंहनगर स्थायी पता – ग्राम गोरखपुर लोकमान पुर छोई रामनगर थाना रामनगर नैनीताल तथा मनीष आर्या पुत्र गणेश लाल निवासी किशन कोटली दून स्कूल के पास गेबुआ थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल एवम तरण पुत्र तारा सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा थाना किच्छा उधमसिंहनगर बताया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा उपनिरीक्षक कपिल कम्बोज, कंचन पडलिया, संतोष देवरानी, विनोद जोशी, सुनील सुतेड़ी, कांस्टेबल दीपक जोशी, हेमचन्द्र, गजेन्द्र गिरी, कुलदीप सिंह, किशोर फर्त्याल, मनोज कुमार, सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
Exit mobile version