हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बार एक ठेकेदार पर एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी से ₹40 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। अधिकारी की शिकायत पर काठगोदाम थाना पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है धोखाधड़ी का मामला?
वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी बीएल फिरमाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी मुलाकात ठेकेदार धनंजय गिरि से साल 2017 में हुई थी। उस समय ठेकेदार ने दमुवाढूंगा में निर्माणाधीन एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में तीसरी मंजिल पर स्थित 1400 स्क्वायर फीट का फ्लैट ₹40 लाख में बेचने का झांसा दिया। फिरमाल ने उस पर भरोसा करके अग्रिम धनराशि के रूप में ₹5 लाख का चेक दे दिया। ठेकेदार ने वादा किया था कि प्रोजेक्ट तीन साल में पूरा हो जाएगा।
बाद में, अधिकारी को पता चला कि ठेकेदार ने जिस फ्लैट की बिक्री का एग्रीमेंट किया था, उसी पर उसने पीएनबी बैंक के एक अज्ञात अधिकारी के साथ सांठ-गांठ कर लोन भी ले लिया था। इस धोखाधड़ी का आभास होने पर बीएल फिरमाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं मुकदमे
काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि ठेकेदार धनंजय गिरि और अज्ञात बैंक अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ठेकेदार धनंजय गिरि पर पहले भी हल्द्वानी के कई थानों में धोखाधड़ी और अन्य संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। वह साल 2019 में एक प्रतिष्ठित व्यवसायी से मारपीट के मामले में भी आरोपी था। धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे धनंजय को इसी साल 2024 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर ठेकेदार से जुड़े अन्य लोगों को भी पूछताछ के दायरे में लाया जाएगा। बताया गया है कि धनंजय एक मजदूर के रूप में हल्द्वानी आया था और धीरे-धीरे ठेकेदार बन गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें