हिमालय प्रहरी

नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा बेहतर पुलिसिंग के लिए लगातार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ-साथ उनके तैनाती स्थलों में भी परिवर्तन कर रहे हैं. लंबे समय से एक ही थाना चौकी में जमे दो इंस्पेक्टर समेत 28 दरोगा का तबादला किया है. एसएसपी ने सभी कर्मियों का ट्रांसफर करते हुए उन्हें अपने-अपने कार्य क्षेत्र में तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए हैं. एसएसपी ने कहा कि कई थाना, चौकियों में पुलिस की कमी को देखते हुए बदलाव किया गया है.

गौर हो कि एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा थाना क्षेत्र के निरीक्षकों और दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है. विभाग द्वारा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं एसएसपी ने स्थानांतरित किए गए निरीक्षक और दारोगाओं को जल्द चार्ज लेने के निर्देश दिए गए हैं.

इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

Exit mobile version