![]()
राजू अनेजा,काशीपुर।पंजाब नेशनल बैंक के एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम में 50 करोड़ के लोन को स्वीकृति प्रदान की गई। गुरुवार को बाजपुर रोड स्थित एक होटल में बैंक के आउटरीज कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईआईएम के डीन कुणाल गांगुली ने किया। उन्होंने कहा कि हर इंडस्ट्री की वित्त से जुड़ी समस्याएं होती हैं। जिनको बैंकों को समझना चाहिए। कार्यक्रम में 250 करोड़ से अधिक के एमएसएमई लोन के लिए लीड सिस्टम में आवेदन किया गया। जिसमें से 50 करोड के ऋण को मंजूरी दी। यहां प्रधान कार्यालय प्रतिनिधि गौरव पंत, एमसीसी प्रमुख नीरज ज़खमोला, मुख्य प्रबंधक मुकर्रम अली, गोविंद, जितेंद्र कुमार, राकेश गंभीर, रमेश चंद्र मीणा आदि रहे।