इधर स्थानीय किसानों और सहकारी समिति के सदस्यों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। लोगों को उम्मीद है कि कमल दुम्का अपने नए पद पर किसानों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लेंगे। सहकारी समिति का उद्देश्य किसानों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करना होता है और दुम्का के अनुभव से इस दिशा में सकारात्मक बदलाव की संभावना जताई जा रही है। कमल दुमका के निर्विरोध निर्वाचित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है तथा उन्हें बधाई देने वालों का तातां लगा हुआ है। वही कमल दुमका ने सभी किसान भाइयों एवं ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों को विभिन्न योजनाओं के जरिए मिलने वाले लाभ के लिए वह दिन-रात एक कर देंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें