बताते चलें कि विगत 21 मई को लाल कुआं के हाथी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था उक्त मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए इरशाद खान पुत्र अफसर खान निवासी लाईनपार संजयनगर हाथीखाना लालकुआँ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर लाल कुआं पुलिस ने – 123/23 धारा 452/324/504/506 भादवि बनाम दिलशाद आदि पर मुकदमा पंजीकृत दिया था । उक्त मुकदमे में दौराने विवेचना धारा 307/34 भादवि की वृद्धि की गयी तथा उपरोक्त मुकदमे के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डी0आर वर्मा के निर्देशन में अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतू पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मुदास्सिर अली पुत्र मुसर्रत अली उम्र 42 वर्ष ,मुर्तजा अली पुत्र मुसर्रत अली निवासी लाईन न0 17 बनभूलपूरा थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 48 वर्ष और दिलशाद पुत्र अफसर खान निवासी लाईनपार संजयनगर हाथीखाना कोतवाली लालकुआँ जिला नैनीताल उम्र- 35 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में,उ0नि0 वन्दना चौहान, कानि0 अनिल शर्मा
कानि0 गुरमेज सिह शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें