हिमालय प्रहरी

यहां नगर निगम में फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर बाबू ने मांगे लिए इतने रुपए, खुलेआम रिश्वत लिए जाने की वीडियो वायरल होने के बाद नगर आयुक्त ने आरोपी बाबू को किया सस्पेंड

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,शाहजहांपुर। नगर निगम कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। विरासत की फाइल आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत लेते नगर निगम कार्यालय के एक बाबू का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के आधार पर नगर आयुक्त ने शुक्रवार को बाबू को सस्पेंड कर जांच बैठा दी है।

बताया जाता है कि शहर के मोहल्ला अंटा निवासी एक महिला के मकान की विरासत से संबंधित फाइल नगर निगम में तैनात बाबू के पास पहुंची थी। आरोप है कि फाइल नौ दिसंबर से बाबू के पास है, जिसको आगे बढ़ाने के लिए बाबू ने रिश्वत मांगी। महिला का बेटा नगर निगम कार्यालय पहुंचा और बाबू को रुपये देते समय वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब वायरल हो गया है। वीडियो में नगर निगम का बाबू एक व्यक्ति से रुपये लेते दिख रहा है। साथ ही रुपये लेते समय यह भी बोल रहा कि इतने में क्या होगा। हमें देना भी पड़ता है।
Exit mobile version