हिमालय प्रहरी

हिंदू बाबा के भेष में लोगों की आस्था से खेल रहा महमूद, झाड़फूंक के नाम पर मासूम बच्चियों से दरिंदगी करने वाला कथित तांत्रिक आया पुलिस की गिरफ्त में

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, बाजपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत बाजपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ा पर्दाफाश किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने झाड़फूंक और इलाज के नाम पर मासूम बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले शातिर तांत्रिक महमूद उर्फ़ बाबा को दबोच लिया। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी महमूद खुद को हिंदू नाम से पेश करता था और लोगों को विश्वास दिलाने के लिए स्वयं को काली भक्त बताता था। बीमारियों, गरीबी या पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहे परिवारों को वह अपना निशाना बनाता और कथित ‘चमत्कारी इलाज’ का झांसा देकर युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता था।

उत्तराखंड से यूपी तक फैला नेटवर्क

बताया जा रहा है कि महमूद का नेटवर्क केवल उत्तराखंड तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों — पीलीभीत, बरेली और मुरादाबाद तक फैला हुआ था। वहां भी वह इसी तरह भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर शोषण और ठगी करता था।

पुलिस की सख्त चेतावनी

एसएसपी ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट कहा है कि “ऐसे फर्जी बाबाओं और ढोंगियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। जनता सतर्क रहे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दे।”


⚠️ ऐसे ढोंगियों से बचने के लिए


 

Exit mobile version